आइये कभी,
ये है हमारा छोटा, प्यारा घर
"स्वीट होम " लिखा है दरवाजे
पर !
इधर फाइलों में उलझे है पापा
कोर्ट - कचहरी का उनका पेशा,
बिज़ी रहते है हमेशा !
उधर, किचन में हलवा बना
रही है मम्मी
प्यार में उसके नहीं है कोई
कमी !
उस स्टडी रूम में भैय्या है पढता
केरियर की उसको खाती
चिंता !
कभी - कभार ही मुझसे है मिल
पाता !
दूर कोने में मै, अकेली उदास
तभी कविता मेरे आती है पास
मन की सारी बात वह जान
जाती है
चुपके - से कान में, मेरे कुछ
कह जाती है !
घर / घर के सदस्यों से तआर्रुफ़ और प्यारी-सी बाल कविता सभी कुछ बहुत बढ़िया लगा.
जवाब देंहटाएंkavita aati hai n , jo ungli thaam hum tak le aati hai...
जवाब देंहटाएंकविता आपकी अच्छी सहेली सिद्ध हो रही है सुन्दर बाल कविता .....
जवाब देंहटाएंबड़ी प्यारी बाल कविता है सुमनजी.....
जवाब देंहटाएंsundr kvita suman ji bahut bahut bdhai
जवाब देंहटाएंsundr kvita suman ji bahut bahut bdhai
जवाब देंहटाएंमजेदार ...प्यारी कविता
जवाब देंहटाएंअरे नन्हे दोस्त आप भी आ गए!
जवाब देंहटाएंबहुत सारा स्नेह आपको, दरअसल ये कविता
आप जैसे छोटे बच्चोंके लिए ही, लिखी है मैंने!
बड़ोंके कामकाज में अक्सर उनकी उपेक्षा होती हुई
मैंने देखी है !
तोड़ने की साजिशें हैं
जवाब देंहटाएंहर तरफ़,
है बहुत अचरज
कि फिर भी
घर बसे हैं,
घर बचे हैं!
[ताकी सनद रहे- ऋषभ देव शर्मा]
.
जवाब देंहटाएंSuman ji ,
very innocent and sweet creation .
.
बहुत सुन्दर प्यारी सी कविता के लिए बधाई !
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सुमन जी आपकी सराहना के लिए...आपकी कविता हकीकत के बहुत करीब ढली होती है...सहज और भावपूर्ण...
जवाब देंहटाएंbadee sunder bal bhavo kee abhivykti .
जवाब देंहटाएंबहुत प्यारी कविता जिसमें पूरे परिवार का परिचय हो गया ।
जवाब देंहटाएं