बुधवार, 1 अगस्त 2012

हाईकू रचनाएँ !


रक्षा बंधन 
है भाई बहन का 
प्यारा बंधन !

थाल सजाये 
राह देखे बहना 
भाई न आया !

भाई को देख 
भर आये नयना 
स्नेह छलका !

तिलक माथे 
कलाई पर राखी
मन भावन !

भाई तुझ-सा 
हर जनम मिले 
कामना यही !

न हो विपदा 
भाई के जीवन में 
बहना सोचे !




10 टिप्‍पणियां:

  1. भाई बहन के रिश्ते को बहुत खुबसूरत शब्दों में गढ़ा है अपने....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत प्यारे हायकू.....प्यार भरे,,,
    शुभकामनाये इस प्यारे पर्व की.
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. बहन तो बहन होती है, गुरु, गाइड और फिलॉसोफर!
    बधाइयां, शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई बहन को जोड़ता पर्व , बहन की दुआएं , भाई का साथ - अनोखा है

    जवाब देंहटाएं
  6. थी बहन जो
    याद आए बहुत
    आज राखी में

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर हाइकू से सजी राखी ।

    जवाब देंहटाएं
  8. रक्षा बंधन को सार्थक करते हैं सभी हाइकू ...
    इस दिन की मुबारक ...

    जवाब देंहटाएं