शुक्रवार, 17 सितंबर 2010

मुहब्बत की चांदनी खिली है

आज न चलेगा
तुम्हारा
कोई बहाना
जैसे भी हो
आओ छतपर
देखो
शरद चांदनी खिली है
रात है नशीली
चांदनी
आज मन भी
है नशीला
तुमसे कहने को
बात है
कुछ ख़ास
तनिक बैठो
पास !
कुछ कह लेने दो
कुछ सुन लेने दो
धडकनों को
आपस की बात
आओ
चांदनी ओढ़े
बिछाए चांदनी
हम तुम
आकंठ पिये
अंजुली भर-भर कर
मुहब्बत की चांदनी
खिली है !

8 टिप्‍पणियां:

Coral ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना

---
यहाँ पधारे-मजदूर

बेनामी ने कहा…

कुछ कह लेने दो
धडकनों को
कुछ सुन लेने दो
..
चांदनी ओढ़े
बिछाए चांदनी
हम तुम
आकंठ पिये
अंजुली भर-भर कर

बहुत कुछ कह गई छोटी सी रचना

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

आज मुहब्बत की चांदनी खिली है
सुनहरी रात भी कुछ नशीली है ....
कोई बात भी कर अब मुहब्बत की
धडकनों ने तेरी आहट सुन ली है .....

आपकी कविता यही कहती है .......

Suman ने कहा…

sanjai ji, coral ji,rakesh ji aap sabhi ka bahut bahut sukriya.....aur harkirat ji apki sunder tippaniyonka hamesha tahe dil se swagat hai dhnayavad...............

Asha Joglekar ने कहा…

वाह
पीजीये अंजुली भरभर चांदनी इश्क की
ये खुशगवार मौसम बीत जाये ना कहीं ।
बहुत ही सुंदर ।

Urmi ने कहा…

बहुत सुन्दर और शानदार रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!
मेरे ब्लोगों पर आपका स्वागत है!

Sunil Kumar ने कहा…

आओ
चांदनी ओढ़े
बिछाए चांदनी
हम तुम
आकंठ पिये
अंजुली भर-भर कर
मुहब्बत की चांदनी
खिली है !
बहुत सुंदर ...

Aruna Kapoor ने कहा…

.....प्रेम की अभिव्यक्ति.....बेहतरीन है...सुंदर रचना!!