मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

एक बेहतर दुनिया देखने के लिए … !


अगर  आप 
अपनी प्यारी सी 
बिटिया से 
करते है 
बहुत बहुत 
प्यार दुलार 
तो फिर 
बस इतना -सा 
करना 
उसके सपने 
अपनी आँखों  
से  नहीं 
उसकी आँखों से 
देखना 
एक बेहतर 
दुनिया देखने 
के  लिए    … !

14 टिप्‍पणियां:

Alpana Verma ने कहा…

sach kahaa aap ne!

ओंकारनाथ मिश्र ने कहा…

बिलकुल सच.

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

कम शब्दों में गहरी बात .... बहुत सुंदर

चला बिहारी ब्लॉगर बनने ने कहा…

मैं तो बहुत प्यार करता हूँ अपनी बिटिया से और उसके हर सपनों को नींद खुलने से पहले साकार करने की प्रार्थना करता हूँ प्रभु से!!
बहुत कोमलता से कही है आपने यह बात!!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सच है अपने सपने उनपे नहीं थोपिये ... उनके सपनों को पूरा कीजिये ...

Satish Saxena ने कहा…

अपने सीने पर, चिपकाकर,इन्हें सुलाया करते थे !
इनकी चमकीली आँखों में,हम खो जाया करते थे !

गले में झूलें हाथ डालकर,मीठी पुच्ची करतीं थी !
इनकी मीठी मनुहारों में ,हम खो जाया करते थे !

पायल,चूड़ी ,लहंगा,टीका, बिंदी ,मेंहदी विदा हुईं !
रेगिस्तान में मीठे झरने ,सुख पंहुचाया करते थे !

Unknown ने कहा…

पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ और आपकी रचना के माध्यम से आपके विचार जा कर बहुत अच्छा लगा ....सुलझे विचार

Ramakant Singh ने कहा…

आपने सच कहा उसके सपने उसकी आँखों से

Arvind Mishra ने कहा…

एक सच

राजीव कुमार झा ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (28-12-2013) "जिन पे असर नहीं होता" : चर्चा मंच : चर्चा अंक : 1475 पर होगी.
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है.
सादर...!

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

बहुत गहरी बात कही आपने सुमन जी !
नई पोस्ट मेरे सपनो के रामराज्य (भाग तीन -अन्तिम भाग)
नई पोस्ट ईशु का जन्म !

Onkar ने कहा…

बिल्कुल सही कहा आपने

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

सही बात :-)
http://mauryareena.blogspot.in/

Asha Joglekar ने कहा…

Bahut sahee kaha Suman ji. Mera computer kal achanak crash ho gaya iseese roman se kam chala rahee hoon.