skip to main |
skip to sidebar
मन मैला और
तन को धोने
चले कुंभ के
मेले में
जहाँ पापों को
मिटाने गए थे
वही एक और
पाप कर आए
गंगा को मैली
कर के ....!
आश्रम में तोड़ फोड़
शिविर में लगाई आग
विरोध के दौरान
थोडा धैर्य रखिए
हो रहा बदलाव ...!
***
तब उस विंडो के सामने
खड़े रहने की थी मनाई
अब इस विंडो के सामने
दिन-रात बैठने आजादी
क्या यह बदलाव नहीं ...?