नववर्ष की पूर्व संध्या पर
दो हजार ग्यारह की
कुछ इस प्रकार रही
प्रमुख खबरे !
जनलोकपाल का लेकर अभियान
अनशन का महत्व समझाकर
देश विदेशों में छाये रहे
अन्ना हजारे !
धरती पर कुनबा बढ़कर
पार कर गया सात अरब
चीन के बाद भारत का
दूसरा नंबर !
१२१ करोड़ जनसंख्या वाले
देश में बहुत कुछ बेचा जा
सकता है, मतलब उनका
आर्थिक विकास !
जीवन भर सुख साधन जोड़
मिटी नहीं सत्ता की भूख
किसी ने खाए जुते और
किसी ने खाए थप्पड़ !