कुर्सी एक, उसके
पीछे भीड़ असंख्य है
ऐसे लग रहा है
जैसे देश की उन्नति
प्रजा का सुख
कुर्सी और पावर
में ही निहित है
चटपटी बात है .... !
कीचड़ में कमल
खिलता है
कितनी सही बात है
लोक लुभावन
वायदों की कीचड़ मे
सुगंध बिखेर रहा है
कमल खिल रहा है
अटपटी बात है … !