सुबह की सिंदूरी लाली में,
सूरज की सुनहरी किरणों में,
ओस बिखरी हरियाली में,
किस चित्रकार की तुलिका ने,
रंग भरे है इनमे मोहक!
और मै अपने घर-आंगन की,
रंगोली में रंग भरती रही
जीवनभर !
हवाओं की सांय-सांय में,
पायल-सी खनकती पत्तियों में,
बारिश की रिमझिम बरसातों में,
किस गायक के सुरों ने,
स्वर भरे है इनमे अद्भुत !
और मै अपने मन वीणा के तारों में ही,
उलझी रही जीवनभर !
पूनम की मदभरी रातों में,
चन्द्रवदना यामिनी को
सागर की लहरों पर,
किस कवि की कलम ने
कविता लिख भेजी मनोहर !
और मै अपनी आधी-अधूरी
कविताओं पर मुग्ध होती रही
जीवनभर !
सूरज की सुनहरी किरणों में,
ओस बिखरी हरियाली में,
किस चित्रकार की तुलिका ने,
रंग भरे है इनमे मोहक!
और मै अपने घर-आंगन की,
रंगोली में रंग भरती रही
जीवनभर !
हवाओं की सांय-सांय में,
पायल-सी खनकती पत्तियों में,
बारिश की रिमझिम बरसातों में,
किस गायक के सुरों ने,
स्वर भरे है इनमे अद्भुत !
और मै अपने मन वीणा के तारों में ही,
उलझी रही जीवनभर !
पूनम की मदभरी रातों में,
चन्द्रवदना यामिनी को
सागर की लहरों पर,
किस कवि की कलम ने
कविता लिख भेजी मनोहर !
और मै अपनी आधी-अधूरी
कविताओं पर मुग्ध होती रही
जीवनभर !
13 टिप्पणियां:
प्रकृति के सौंदर्य का सुंदर वर्णन। बधाई सुमन जी॥
और मै अपने घर-आंगन की,
रंगोली में रंग भरती रही
जीवनभर !
प्रकृति के साथ अपने मन के भावों का समन्वय अच्छा लगा .. सुन्दर प्रस्तुति
प्रकृति के रंगों का अनुपम चित्रण.....
बहुत - बहुत आभार गुरुजनों का ||
सादर प्रणाम ||
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आपको बधाई ||
हवाओं की सांय-सांय में,
पायल-सी खनकती पत्तियों में,
बारिश की रिमझिम बरसातों में,
किस गायक के सुरों ने,
स्वर भरे है इनमे अद्भुत !
और मै अपने मन वीणा के तारों में ही,
उलझी रही जीवनभर !
bahut sundarta se khud ko prakriti ke sang joda hai
और मै अपने घर-आंगन की,
रंगोली में रंग भरती रही
जीवनभर !..प्रकृति प्रेम का अनूठा चित्रण....
वाह सुमन जी प्रकृति की सुंदरता के साथ हमारे अधूरेपन का अहसास कराती सुंदर कविता ।
प्रकृति का सुंदर वर्णन, बधाई .....
sunder kavita..
नहीं नहीं। आपने कुछ ग़लत नहीं किया। आपने भी प्रकृति के रंगों को इंद्रधनुषी बनाने में योगदान दिया है। यह बात और है कि हमारी सीमा और प्रकृति की विराटता एक सत्य है।
अग्रिम आपको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आज हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें...
आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए..
MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये
BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
ये कौन चित्रकार है.....???
आपको मेरी तरफ से नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं.. माता सबों को खुश और आबाद रखे..
जय माता दी..
एक टिप्पणी भेजें