रविवार, 21 अक्तूबर 2012

कोई एक कविता ...

फूल का महत्व 
उसके सुगंध में 
निहित है तो,
कविता का महत्व 
उसके भावों में 
निहित है !
कितना ही सुंदर 
फूल क्यों न हो 
गंध रहित हो तो 
महत्वहीन लगता है 
जब तोता अपनी 
चोंच गुलर के 
फूल पर मारता है 
तब भीतर से निकल
आती है गंधहीन रूई
ऐसे ही लगती है 
कोई एक कविता 
पढ़ते-पढ़ते 
दिल को छू लेती है 
कोई एक कविता !

9 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

कविता भावों का उद्गम ना हो तो कविता रह ही नहीं जाती

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

सही बात
सुन्दर रचना..
:-)

Rajesh Kumari ने कहा…

आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा मंगलवार २३/१०/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका स्वागत है

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

Bahut Hi Sunder.....

कुमार राधारमण ने कहा…

जब दिल को छूना पैमाना हो,तो निष्पक्ष रूप से कविता को अच्छा नहीं कहा जा सकता। अधिकतर अच्छी कविताएं वे हैं जो दिल बहलाती नहीं,दिल पर चोट करती हैं।
संवेदना के जिस स्तर पर कवि है,पाठक वहां हो तभी बात बनती है। अफ़सोस,कि अधिकतर कवियों का लिखना भी संवेदना से इतर प्रयोजनों को लेकर ही होता है। यह जो गंधहीनता है,प्राणहीनता है कविता की- इसी कारण है।
पहले,कविताएँ प्रसव-पीड़ा सी होती थीं। अब रोज़ लिखी जाती हैं। ज़ाहिर है,न वे कविताएं हैं,न उनसे कोई कवि बन पाएगा।

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

बहुत खूब

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सच कहा है...

रश्मि प्रभा... ने कहा…

http://vyakhyaa.blogspot.in/2012/10/blog-post_27.html

मनोज कुमार ने कहा…

गुण हो तो सुगंध की तरह फैलेंगे, कविता हो या जीवन!