कल मैंने भी लिखा था कहीं कि ज़रा सोचकर देखें एक बार कि किस कदर सब्र का बाँध टूटा होगा उसका जिसने अंजाम की परवाह किये बिना जूता, चप्पल या थप्पड़ चला दिया!! सोचता हूँ आज से तीस साल पहले स्व.शरद जोशी जी ने बिल्कुल यही सम्भावनाएँ व्यक्त की थीं अपने आलेख में. आज उनकी बातों को शत-प्रतिशत सही होता देख कह सकता हूँ कि उनका साहित्य सजीव ही नहीं भविष्योन्मुख था!!
9 टिप्पणियां:
वाह !!
आपको कैसे पता कि मैंने क्या लिखा था ……
अब ये जूता और चप्पल ही सही !
इस वतन के नौजवां भी,क्या करें ?
मंगलकामनाएं आपको !
बहुत सुंदर एवं समसामयिक रचना.
कल मैंने भी लिखा था कहीं कि ज़रा सोचकर देखें एक बार कि किस कदर सब्र का बाँध टूटा होगा उसका जिसने अंजाम की परवाह किये बिना जूता, चप्पल या थप्पड़ चला दिया!!
सोचता हूँ आज से तीस साल पहले स्व.शरद जोशी जी ने बिल्कुल यही सम्भावनाएँ व्यक्त की थीं अपने आलेख में. आज उनकी बातों को शत-प्रतिशत सही होता देख कह सकता हूँ कि उनका साहित्य सजीव ही नहीं भविष्योन्मुख था!!
बेहद सटीक अभिव्यक्ति, शुभकामनाएं.
रामराम.
सब्र का बांध तोडने वाली ही हरकते हैं इन तथाकथित नेताओं की।
सत्ता के लिये ये जूते चप्पल भी खा लेंगे।
सटीक ... सब कुछ खा कर भी बने रहना चाहते हैं ...
वोट के लिए कुछ भी करेगा ........यही है मोटो आज के नेताओं का
बेहद सटीक अभिव्यक्ति
एक टिप्पणी भेजें